Sr. No. |
Particulars |
1 |
विभाग की विशिष्टियां, कृत्य और कर्तव्य |
2 |
विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और कर्तव्य |
3 |
विनिश्चयय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित है |
4 |
विभाग के कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा स्थांपित मानदंड |
5 |
विभाग के द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किए गए नियम, अधिनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख
- विभाग से सम्बंधित सभी नियम अधिनियम,
निर्देशिका,
परिपत्र एवं समय-समय पर जारी की जाने वाली अधिसूचनाएं
आदि को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है और समय-समय पर होने वाले संशोधनों आदि को अपलोड किया जाता है
|
6 |
ऐसे दस्तावेजों के, जो विभाग के द्वारा धारित या आयोगे के नियंत्रणाधीन हैं, प्रवर्गों का विवरण |
7 |
किसी व्यवस्थां की विशिष्टियां, जो उसकी नीति की संरचना या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श के लिए या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए विद्यमान हैं
- विभाग से संबंधित नही हैा
|
8 |
ऐसे बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के, जिनमें दो या अधिक व्यक्ति हैं, जिनका उसके भागरूप में या इस बारे में सलाह देने के प्रयोजन के लिए गठन किया गया है और इस बारे में कि क्या उन बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों
की बैठकें जनता के लिए खुली होंगी या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्तो तक जनता की पहुंच होगी, विवरण -
विभाग से संबंधित नही हैा |
9 |
विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका |
10 |
विभाग के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, जिसके अंतर्गत प्रतिकर की प्रणाली भी है, जो उसके विनियमों में यथाउपबंधित हो |
11 |
सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टों की विशिष्टियां उपदर्शित करते हुए विभाग के प्रत्ये्क अभिकरण को आबंटित बजट |
12 |
सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पाौदन की रीति जिसमें आबंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के फायदाग्राहियों के ब्यौरे सम्मिलित हैं - विभाग से संबंधित नही हैा |
13 |
विभाग के द्वारा अनुदत्त रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्राप्तिकर्ताओं की विशिष्टियां
- राज्य सरकार द्वारा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग से सम्बंधित विभिन्न अधिसूचनाएं जारी कर रियायतें प्रदान की हुई है जिनका प्रतियां वित्त विभाग एवं पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है किन्तु व्यक्ति विशेष को दी
जाने वाली रियायत की विशिष्टियां सम्बंधित उप पंजीयक कार्यालयों में पंजीबद्ध होने वाले दस्तावेजों से प्राप्त की जा सकती है। पंजीबद्ध दस्तावेजों की कॉपीयां प्राप्त करने तथा सर्च हेतु मुद्रांक एवं पंजीयन अधिनियमों / नियमों में निर्धारित शुल्क के साथ अलग से प्रावधान
किये हुए हैं इसलिये वांछित सूचना / दस्तावेज की प्रति आर.टी.आई नियमों के तहत नहीं दी जा सकती है।
|
14 |
किसी इलैक्ट्रानिक रूप में सूचना के संबंध में ब्यौरे, जो उसको उपलब्ध हों या उसके द्वारा धारित हो –
- इसके अन्तर्गत विभाग की वेबसाईट https://igrs.rajasthan.gov.in के द्वारा E-Citizen पर Downloads and Forms, Citizen's Charter, Tenders, Right to Information, Useful Links, E-grass help, Deed Writer Rate list, e-Stamp Verification, e-Stamping Location,
Sub Registrar List, Grievance, DLC Rates, Land Tax एवं Fees Master इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
|
15 |
सूचना अभिप्राप्तं करने के लिए नागारिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियां, जिनमें किसी पुस्त्कालय या वाचन कक्ष के, यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित हैं तो, कार्यकरण घंटे सम्मिलित हैं
- विभाग से संबंधित नही हैा |
16 |
लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विशिष्टियां |
17 |
ऐसी अन्य सूचना, जो विहित की जाए |